Ranbir Kapoor Alia Bhatt Bungalow: दिख गई पहली झलक… रणबीर कपूर-आलिया भट्ट का 250 करोड़ी बंगला तैयार, वीडियो हुआ वायरल
Ranbir Kapoor Alia Bhatt Bungalow: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी वक्त से अपने नए घर को लेकर लोगों के बीच चर्चा में हैं, जो कि अब बनकर तैयार हो चुका है. इस घर के तैयार होने का इंतजार काफी वक्त से लोगों को था, जो कि अब लगभग पूरा हो चुका है. इस कपल के घर की कीमत 250 करोड़ रुपए है. सोशल मीडिया पर इस घर का फ्रंट लुक काफी ज्यादा वायरल हो रहा है, जो कि काफी कमाल का है. रणबीर और आलिया का ये प्रोजेक्ट काफी वक्त से चल रहा था.
रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का ये नया घर उनके परिवार के जुड़ाव को दिखाता है. दरअसल, ये घर मूल रूप से रणबीर की दादा-दादी का है, जिसे उन्होंने 45 साल पहले नीतू कपूर और ऋषि कपूर को दे दिया था. हालांकि, अब इस घर में रणबीर और आलिया रहने वाले हैं और वो जल्द ही घर में शिफ्ट भी हो सकते हैं. हालांकि, घर को लेकर तो सभी लोगों में एक्साइटमेंट थी, लेकिन हाल ही में एक फैन ने उनके घर के फ्रंट व्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है.
6 मंजिला है इमारत
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उनके घर में दो डुप्लेक्स लिविंग रूम, शानदार झूमर, हैंगिंग गार्डन, विशाल डेक एरिया शामिल है. उनके घर की बालकनी में काफी ग्रिनरी नजर आ रही है. हालांकि, इस वीडियो में घर के अंदर का एरिया नहीं दिख रहा है. हालांकि, 6 मंजिला इस इमारत को देखने के बाद लोग इसकी काफी तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों ने तो इस वीडियो पर कमेंट करते हुए इसे ड्रीम होम बताया है.
Ranbir Kapoors new bungalow simple and elegant
pic.twitter.com/dkfaLYrkmH
— 𝓐𝔂𝓪𝓷
(@behind_you_rk) August 23, 2025
दादी के नाम पर घर
रणबीर और आलिया के इस घर का नाम उनकी दादी कृष्णा राज कपूर के नाम पर होगा. बताया जा रहा है कि ये घर कपल की बेटी राहा के लिए एक तोहफा है. हालांकि, अब कपल अपनी फैमिली के साथ इस घर में कब शिफ्ट होगा, इसकी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्मों की बात करें, तो दोनों ही सितारे कमाल के प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा बटोर रहे हैं. रणवीर और आलिया साथ में भी फिल्म लव एंड वॉर में दिखने वाले हैं, जिसमें विकी कौशल भी शामिल हैं.