.
News

Ranchi News: वेटिकन सिटी थीम पर बना दुर्गा पंडाल, VHP ने जताया विरोध, कहा- ये पूजा घर या चर्च?

ranchi-news-1280-720-2 Ranchi News: वेटिकन सिटी थीम पर बना दुर्गा पंडाल, VHP ने जताया विरोध, कहा- ये पूजा घर या चर्च?

शारदीय नवरात्रि और माता दुर्गा के आगमन को लेकर पूरा देश भक्ति में लीन है. वहीं झारखंड की राजधानी रांची में एक से बढ़कर एक अलग और अनोखे थीम पर आधारित दुर्गा पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसे में देशभर में आयोजित होने वाले बेहतरीन और भव्य दुर्गा पूजा आयोजन में रांची का एक अलग ही स्थान है. रांची के बकरी बाजार स्थित भारतीय युवक संघ के द्वारा दुनिया के सबसे बड़े मंदिर कंबोडिया के विश्वप्रसिद्ध अंकोरवाट मंदिर की तर्ज मां दुर्गा का भव्य पूजा पंडाल बना है.

रांची में अलग-अलग जगहों पर भव्य पूजा पंडाल बनाए गए हैं. हरमू स्थित पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति के द्वारा वृंदावन के प्रेम मंदिर का प्रारूप बनाया गया. वहीं दूसरी तरफ रांची के रातू रोड स्थित पूजा समिति के द्वारा इटली के रोम में स्थित वेटिकन सिटी के चर्च के प्रारूप वाली दुर्गा पूजा का पंडाल बनाया गया है, जो उद्घाटन से पहले ही विवादों की भेंट चढ़ गया.

पंडाल को लेकर क्यों हुआ विवाद?

राजधानी रांची में इटली के रोम स्थित वेटिकन सिटी स्थित चर्च की तर्ज पर दुर्गा पूजा पंडाल बनाया गया है. वहीं इसको लेकर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने आपत्ति दर्ज करते हुए सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट के साथ पंडाल की बाहर और अंदर की वीडियो मौजूद है और लिखा गया है कि देखिए तो हिंदुओं की आस्था, विश्वास और धार्मिक भावनाओं के साथ कैसे सरकारी खेल हो रहा है. JMM नेता विक्की यादव के नेतृत्व में दुर्गा पूजा पांडाल ही अब धर्मांतरण के अड्डे बन गए हैं. आरआर स्पोर्टिंग, रातू रोड रांची में मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना के लिए पूरा वेटिकन सिटी, रोम ही बसा डाला.

ranchi-news-1280-720-3 Ranchi News: वेटिकन सिटी थीम पर बना दुर्गा पंडाल, VHP ने जताया विरोध, कहा- ये पूजा घर या चर्च?

विहिप नेता ने जताई आपत्ति

क्रिश्चियन धर्मावलंबी के धार्मिक शहर इटली के रोम में स्थित वेटिकन सिटी के चर्च के तर्ज पर बने इस पंडाल के अंदर और बाहरी ढांचे को भी हूबहू बनाया गया है. पंडाल के अंदर कैथोलिक धर्मगुरुओं की तस्वीरें लगी हैं. इसके साथ ही पंडाल के बाहरी हिस्से पर कुछ लोगों को दर्शाया गया है. हाथों में ईसाई समाज के प्रतीक चिन्ह क्रूस के साथ मौजूद हैं. इन्हीं कारणों से यह पूजा पंडाल विवादों की भेंट चढ़ गया और इसे लेकर आपत्ति जताते हुए विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने सोशल मीडिया पर चर्च की तरह बनाए गए दुर्गा पूजा पंडाल की वीडियो के साथ पोस्ट किया है.

70 लाख रुपए की लागत से बना

रांची के रातू रोड में आरआर स्पोर्टिंग क्लब के द्वारा लगभग 70 लाख रुपयों की लागत से इटली के रोम में स्थित वेटिकन सिटी के चर्च के तर्ज पूजा पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है, जो अब श्रद्धालुओं के लिए उद्घाटन से पहले ही विवादों की भेंट चढ़ गया है.

ranchi-news-1280-720-4 Ranchi News: वेटिकन सिटी थीम पर बना दुर्गा पंडाल, VHP ने जताया विरोध, कहा- ये पूजा घर या चर्च?

हालांकि जैसे ही पूजा पंडाल के प्रारूप को लेकर विवाद तेज हुआ , आरआर दुर्गा पूजा समिति ने पूजा पंडाल के प्रारूप की जिन चीजों को लेकर हिन्दू संगठनों ने आपत्ति दर्ज कराई जा रही थी उसे हटा लिया गया है. दुर्गा पूजा के दौरान दर्शन करने वाले श्रद्धलुओं की आस्था को ठेस न पहुंचे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *