Skip to content

Rise And Fall: बाद में उन्हें नीचा दिखाएंगे…पवन सिंह पर ये क्या बोल गए खेसारी लाल यादव?

khesari-on-pawan-singh Rise And Fall: बाद में उन्हें नीचा दिखाएंगे…पवन सिंह पर ये क्या बोल गए खेसारी लाल यादव?

Khesari Lal Yadav On Pawan Singh: ‘बिग बॉस 19’ को टक्कर देने अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ आया है. इसमें तमाम सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट्स के बीच भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी पहुंचे हैं. हर दिन पवन सिंह को लेकर खबरें आ रही हैं और पवन इसमें अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल भी जीत रहे हैं. पवन सिंह को आम्रपाली दुबे, अरविंद अकेला कल्लू समेत कई भोजपुरी सितारों ने इस शो में जाने की बधाई और शुभकामनाएं दीं, इनमें अब खेसारी लाल यादव का नाम भी जुड़ गया है.

दो दिन पहले खेसारी लाल यादव ने एक वीडियो शेयर किया था. इसमें उन्होंने दो-तीन टॉपिक्स पर बात की. उन्होंने अपने लेटेस्ट बॉलीवुड रिलीज गाने ‘पनवाड़ी’ के बारे में भी बात की. ये उनका पहला बॉलीवुड गाना है जो फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का है, जिसे वरुण धवन और जाह्नवी कपूर पर फिल्माया गया है. इसके साथ ही खेसारी ने पवन सिंह के लिए भी कुछ बातें कही हैं. खेसारी ने पवन सिंह के लिए क्या कहा? आइए बताते हैं.

पवन सिंह के लिए खेसारी लाल यादव ने क्या कहा?

खेसारी ने पवन सिंह को लेकर कहा, ‘हमारे भोजपुरी के राजा, हमारे बड़े भाई जिनका नाम पवन सिंह है. वो अभी राइज एंड फॉल में हैं तो उन्हें मेरी तरफ से और पूरे भोजपुरी भाषा की तरफ से तहे दिल से धन्यावाद कि वो जाकर भोजपुरी का मान बढ़ा रहे हैं. हम सबकी दुआएं हैं, हम सबका सहयोग है. वो एक नया शो है तो आप सभी उस शो को बहुत-बहुत प्यार दें, जिससे वो शो दुनिया का बेस्ट शो बने. क्योंकि उसमें हमारे भोजपुरी का एक ऐसा कलाकार है जो बिल्कुल दम से खेल रहे हैं और उनको देखकर मजा भी आ रहा है. वैसे ये उनका जोन है नहीं, लेकिन उन्हें देखकर हम सबको बड़ा मजा आ रहा है.’

‘खासकर हम उनकी वजह से ही वो शो देख रहे हैं. अच्छा भी लग रहा है उनको उस शो में देखकर, वो शांत स्वभाव के आदमी हैं. हमें लगता है कि हम सभी भोजपुरी कलाकार शांत स्वभाव के ही हैं, और बहुत ही इमोशनल लोग हैं. किसी को डोमिनेट करने में भी हमको दुख होता है कि नहीं यार क्यों किसी को डोमिनेट करना. उनके नेचर में ये दिख भी रहा है क्योंकि उनके संस्कार में भी ये बात है.’

‘राइज एंड फॉल से मेरी एक रिक्वेस्ट है कि कई ऐसी रील वायरल हो रही हैं, जिनमें पवन भईया ने कुछ अगर अपशब्द बोल दिया तो वो गलत दिख रहा है तो वैसी रील कृपया ना शेयर की जाए क्योंकि पवन भईया दिल के बुरे नहीं हैं, और उनका एक पॉलिटिकल करियर है तो उसका थोड़ा ध्यान दिया जाए. अभी तो वो रील ठीक लग रहा है, लेकिन बाद में जब वो बाहर आएंगे तो उन रील्स का फायदा लोग उठाएंगे और उन्हें नीचा दिखाएंगे जो हम भोजपुरी कलाकारों को अच्छा नहीं लगेगा तो बस इसका ध्यान रखें. बाकि हमारी भोजपुरी की शान पवन भईया को ढेरों शुभकामनाएं कि वो इस शो में जीत कर जाएं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *