Salman Khan Birth Place: जहां हुआ था सलमान खान का जन्म, अब ऐसा दिखता है वो नर्सिंग होम

Salman Khan Birth Place: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के फैंस देश-दुनिया में हैं. सलमान ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग और लुक्स के चलते दुनियाभर में नाम कमाया है. फैंस अक्सर ही सलमान से जुड़ी कोई न कोई ऐसी चीज के बारे में जानने की जुगत में भी लगे रहते हैं, जिनके बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं होता है. ऐसे में आज हम आपको उस जगह की तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जहां सलमान खान का जन्म हुआ था.
सलमान खान इस वक्त 59 साल के हैं. इस साल के आखिरी में अभिनेता अपनी लाइफ के 6 दशक पूरे कर लेंगे. सलमान के पिता और दिग्गज राइटर सलीम खान पहले इंदौर में रहते थे, लेकिन हीरो बनने का सपना लिए उन्होंने मुंबई का रुख किया था. हालांकि सलमान का जन्म इंदौर में ही हुआ था.
इस नर्सिंग होम में हुआ था सलमान का जन्म
सलमान खान का जन्म सलीम खान और सलमा खान के घर 27 दिसंबर 1965 को इंदौर में हुआ था. सलीम ने अपनी वाइफ सलमा को 26 दिसंबर को इंदौर के कल्याणमल नर्सिंग होम में भर्ती कराया था. अगले दिन सलमा ने बेटे सलमान को जन्म दिया था. सलमान के जन्म के 10 से 12 दिनों तक सलमा अस्पताल में भर्ती रही थीं.

कल्याणमल नर्सिंग होम
अब बन चुका है नया अस्पताल
जिस जगह पर करीब 60 साल पहले सलमान खान का जन्म हुआ था वो जगह, वो नर्सिंग होम अब एक नए और आधुनिक अस्पताल में तब्दील कर दी गई है. कल्याणमल नर्सिंग होम समय के साथ जर्जर हो गया था और इसकी स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. ऐसे में बाद में इस जगह पर आई हॉस्पिटल बना दिया गया.

आई हॉस्पिटल
सलमान खान का वर्कफ्रंट
सलमान खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता को आखिरी बार फिल्म ‘सिकंदर’ में देखा गया था. इसी साल ये फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई थी. लेकिन, दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी. जबकि अब सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं. इसमें वो आर्मी ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे. वहीं एक्टर अपने टीवी शो ‘बिग बॉस’ के 17वें सीजन को भी होस्ट कर रहे हैं.