News

Shehnaaz Gill: भाई बाल-बच्चे वाले हो जरा…शहनाज गिल का ड्राइविंग सीखने वाला वीडियो देख डरे फैंस, कार में बैठे गिप्पी की भी रुक गईं सांसें!

gippy-grewal-share-shehnaaz-gill-driving-video-1 Shehnaaz Gill: भाई बाल-बच्चे वाले हो जरा…शहनाज गिल का ड्राइविंग सीखने वाला वीडियो देख डरे फैंस, कार में बैठे गिप्पी की भी रुक गईं सांसें!

Shehnaaz Gill Driving Video: पंजाबी एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम शहनाज गिल आज एक बड़ा नाम बन गई हैं. आए दिन एक्ट्रेस अपनी किसी बात या फिर स्टाइल को लेकर चर्चा में रहती हैं. अब शहनाज गिल का एक वीडियो सामने आया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. वीडियो में वो ड्राइविंग सीखती हुईं नजर आ रही हैं. ये वीडियो पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है.

इस वीडियो में शहनाज को ड्राइविंग करते हुए देखा जा रहा है. वहीं पंजाबी एक्टर गिप्पी ग्रेवाल कार में उनके साथ वाली सीट पर साथ बैठे एक्ट्रेस को ड्राइविंग सिखाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसमें दोनों मस्ती में बातें भी करते नजर आ रहे हैं.

शहनाज की मस्ती भरी ड्राइविंग

इस वीडियो में शहनाज मस्ती में ड्राइविंग करती हुईं नजर आ रही हैं. शुरुआत में जैसे ही एक्ट्रेस कार चलाना शुरू करती हैं तो उन्हें देखकर ऐसे लगता है कि उनको ड्राइविंग नहीं आती. इसके बाद एक्ट्रेस मस्ती में कार चलाती हुईं नजर आती हैं. हालांकि जब शहनाज़ कार की रफ्तार बढ़ाती हैं तो गिप्पी ग्रेवाल की डर के मारे सांसें अटक जाती हैं. गिप्पी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखो शहनाज गिल की ड्राइविंग.” साथ ही सिंह vs कौर 2 फिल्म का नाम हैशटैग में इस्तेमाल किया है, जिससे साफ है कि ये वीडियो इस मूवी की शूटिंग के दौरान का है.

इस पोस्ट के कमेंट में सेक्शन में कई लोग इस वीडियो की तारीफ कर रहे हैं. वहीं कई लोग इसमें फिक्र जताते हुए लिख रहे हैं कि आपने सीट बेल्ट क्यों नहीं लगाई. वहीं कुछ लोग लिख रहे हैं, “भाई बाल-बच्चे वाले हो, परिवार की फिक्र करो.” इस तरह ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शहनाज गिल का ये वीडियो विदेश में फिल्माया गया है.

ये भी पढ़ें:

सलमान खान ने बच्चों से मिलाया हाथ, लगाए तिरंगे के चक्कर, दिन बना देगा सुपरस्टार का ये वीडियो

पिता बस कंडक्टर तो मां की थी टिफिन सर्विस, संघर्ष के बाद अब सफलता की ओर प्रणित मोरे, क्या मिलेगी जीत?

सिंह vs कौर का पहला पार्ट 2013 में आया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसके बाद 2 अक्टूबर 2025 को इस फिल्म का दूसरा पार्ट दुनियाभर में रिलीज हुआ, फैंस को इस मूवी में गिप्पी और शहनाज दोनों का ही रोल काफी पसंद आया था.

शहनाज का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल आखिरी बार पंजाबी फिल्म ‘इक कुड़ी’ में नजर आईं थीं. इसके अलावा उन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस भी किया था. इसका निर्देशन अमरजीत सिंह सरोन ने किया था. ये फिल्म मां-बेटी की इमोशनल कहानी पर बेस्ड है, जिसमें शहनाज का डबल रोल है, एक लड़की जो दूल्हा तलाश रही है और अपनी दादी का किरदार भी निभा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *