Shubman Gill: शुभमन गिल फिर आए अव्वल, 3 साल में दूसरी बार वर्ल्ड क्रिकेट में बने नंबर-1
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए 2025 का अंत अच्छा नहीं रहा. एक वक्त पर तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा और भविष्य के कप्तान माने जा रहे शुभमन गिल को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के भारतीय स्क्वॉड से ड्रॉप कर दिया गया. मगर इसके बावजूद ये पूरा साल उनके लिए बल्ले से अच्छा ही साबित हुआ. (Photo: PTI)
2025 में पहले टेस्ट और फिर वनडे में शुभमन गिल को टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त कर दिया गया. इन नई जिम्मेदारियों के साथ ही गिल ने इस साल बल्ले से कमाल किया और पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
(Photo: PTI)
दाएं हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने इस साल तीनों फॉर्मेट के 35 मैच की 42 पारियों में 49 के औसत से 1764 रन बनाए. इस दौरान गिल ने 7 शतक और 3 अर्धशतक लगाए. इससे पहले 2023 में भी 52 पारियों में 2154 रन के साथ वो दुनिया में सबसे नंबर-1 बल्लेबाज बने थे.
(Photo: PTI)
इतना ही नहीं, गिल इस साल टेस्ट में भी सबसे ज्यादा 983 रन बनाकर नंबर-1 साबित हुए. इसमें से रिकॉर्ड 754 रन तो उन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में इंग्लैंड दौरे पर ही जमाए, जिसमें 4 शतक शामिल थे. वहीं एक शतक उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगाया था.
(Photo: PTI)
इसके अलावा शुभमन गिल ने इस साल 11 वनडे मैच में 49 की औसत से 490 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक भी थे. हालांकि, टी20 इंटरनेशनल उनके लिए अच्छा नहीं रहा और इस फॉर्मेट की 15 पारियों में वो सिर्फ 291 रन बना सके, जिसमें कोई अर्धशतक तक नहीं था.
(Photo: PTI)




