.
News

Sindhudurg News: बीच पर नहाने गए एक ही परिवार के 8 लोग डूबे; 3 की मौत

sindhudurg-news Sindhudurg News: बीच पर नहाने गए एक ही परिवार के 8 लोग डूबे; 3 की मौत

महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के शिरोडा वेलागर समुद्र तट पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. कर्नाटक के बेलगाम से एक ही परिवार के आठ पर्यटक यहां पर घूमने आए थे. सोमवार शाम जब वह पानी में उतरे तो समुद्र की लहरों में बह गए. इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है. जबकि चार अन्य अब भी लापता हैं. वही एक महिला को समय रहते बचा लिया गया.

घटना शाम करीब 4:30 बजे की है जब सभी पर्यटक समुद्र में नहाने के लिए उतरे. बताया जा रहा है कि पानी की गहराई और लहरों की तीव्रता का अंदाज़ा न होने के कारण वे धीरे-धीरे गहराई में चले गए. अचानक समुद्र का जलस्तर बढ़ गया और सात लोग पानी में बह गए.

स्थानीय लोगों और बचाव दल की मदद से तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान तीन शव बरामद किए गए. जिनमें दो महिलाएं और एक युवक शामिल हैं. एक महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. लेकिन बाकी चार की तलाश अब भी जारी है.

ये सभी पर्यटक सिंधुदुर्ग जिले में स्थित कुडल तालुका में अपने रिश्तेदारों के घर रुके थे और वहां से शिरोडा बीच घूमने पहुंचे थे. समुद्र की लहरों की ताकत और गहराई के बारे में जानकारी न होने के चलते यह हादसा हुआ.

प्रशासन ने की अपील

रात होने और समुद्र में तेज लहरें चलने के कारण खोजबीन में काफी कठिनाई आ रही है. लापता लोगों में कुडल के दो और कर्नाटक के दो पर्यटक शामिल हैं. स्थानीय प्रशासन पुलिस और बचाव दल लगातार सर्च ऑपरेशन में जुटे हुए हैं. यह घटना पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा और सतर्कता की कमी की ओर इशारा करती है. स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से समुद्र में उतरते समय सावधानी बरतने की अपील की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *