SSC CGL की तैयारी में लगा दिए 4 साल… किस्मत के आगे हारी मेहनत, रुला देगा स्टूडेंट का ये वीडियो

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक भावुक कर देने वाला वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है. इस वीडियो में एक युवक अपनी नाकामी और टूटे हुए सपनों की बात करते हुए खुद को संभाल नहीं पा रहा है. उसकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं और आवाज कांप रही है. वह बता रहा है कि उसने चार साल तक SSC CGL परीक्षा की तैयारी की, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद वह इस परीक्षा को पास नहीं कर सका. यह वीडियो सिर्फ एक व्यक्ति की कहानी नहीं है, बल्कि उन लाखों युवाओं की पीड़ा को सामने लाता है, जो सालों की मेहनत के बाद भी असफलता का सामना करते हैं.
वीडियो में युवक बेहद भावुक होकर कहता है कि वह पिछले चार साल से लगातार SSC CGL की तैयारी कर रहा था. यह उसका चौथा प्रयास था और इस बार उसने पूरे एक साल सिर्फ इसी परीक्षा पर फोकस किया. उसने अपने दिन-रात पढ़ाई में लगाए, कई चीजों का त्याग किया, दोस्तों से मिलना-जुलना कम कर दिया और हर संभव तरीके से खुद को इस परीक्षा के लिए तैयार किया. इसके बावजूद जब रिजल्ट आया तो उसका नाम उसमें नहीं था. इस बात को कहते हुए उसकी आवाज भर्रा जाती है और वह रोते हुए पूछता है कि इतनी मेहनत के बाद भी मेरा नहीं हुआ, अब आप ही बताइए हम क्या करें?
अंदर से टूट गया बंदा
उसकी यह बेबसी और दर्द सोशल मीडिया यूज़र्स को गहराई से छू गया है. वीडियो में उसका चेहरा साफ दिखा रहा है कि वह अंदर से कितना टूट चुका है. कई लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि उन्होंने खुद को उसकी जगह पर महसूस किया. कुछ यूज़र्स ने कहा कि वे भी इसी तरह की परिस्थितियों से गुज़रे हैं और जानते हैं कि ऐसी नाकामी इंसान को अंदर से कितनी कमजोर कर देती है. यह वीडियो सिर्फ एक परीक्षा में असफल होने की कहानी नहीं है, बल्कि उस मानसिक दबाव और सामाजिक अपेक्षाओं की झलक भी देता है, जिनसे आज का युवा जूझ रहा है.
यह भी पढ़ें: Viral Video: शख्स ने दोस्तों और सगे रिश्तों पर दिया ऐसा ज्ञान! वीडियो देख समझ जाएंगे आज के रिश्ते की सच्चाई
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @abhi_pen_wala नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि हमारे देश में प्रतियोगी परीक्षाओं का दबाव युवाओं पर कितना भारी पड़ता है. SSC CGL जैसी परीक्षाओं में हर साल लाखों छात्र बैठते हैं, लेकिन सीटें सीमित होती हैं. ऐसे में मेहनती और काबिल छात्रों का भी चयन न हो पाना आम बात है. फिर भी समाज में सफलता को ही सब कुछ मान लिया जाता है और असफलता को कमजोरी समझा जाता है. यही वजह है कि जब कोई छात्र बार-बार असफल होता है तो उसका आत्मविश्वास टूटने लगता है और वह खुद को बेकार समझने लगता है.
यहां देखिए वीडियो
Instagram पर यह पोस्ट देखेंAbhishek kumar ||
Selling pen to buy “UPSC COURSE”
|| (@abhi_pen_wala) द्वारा साझा की गई पोस्ट
Selling pen to buy “UPSC COURSE”