News

Swiggy से खाना ऑर्डर करना होगा महंगा, इनती बढ़ गई प्लेटफॉर्म फीस

swiggy-1 Swiggy से खाना ऑर्डर करना होगा महंगा, इनती बढ़ गई प्लेटफॉर्म फीस

स्विगी से खाना ऑर्डर करना थोड़ा महंगा हो जाएगा, क्योंकि कंपनी ने अपने प्लेटफॉर्म फीस में इजाफा कर दिया है. स्विगी ने अपने फूड डिलीवरी बिजनेस के लिए प्लेटफॉर्म फीस को कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में 12 रुपये से बढ़ाकर 15 रुपये कर दिया है. ये फीस ऐसे जगहों पर बढ़ाई गई जहां से ज्यादा ऑर्डर आते हैं. कंपनी ने इससे पहले 14 रुपये करने का फैसला किया था, लेकिन अब इसे एक रुपये और बढ़ा दिया है. प्लेटफॉर्म फीस एक निश्चित शुल्क है, जो स्विगी और जोमैटो के ग्राहक अपने फूड डिलीवरी ऑर्डर पर देते हैं. 15 रुपये के प्लेटफॉर्म शुल्क में GST (जीएसटी) शामिल है.

जोमैटो ने मंगलवार को फूड डिलीवरी ऑर्डर पर लगने वाली प्लेटफॉर्म फीस 10 रुपये से बढ़ाकर 12 रुपये कर दी थी. त्योहारों के मौसम में ऑर्डर ज्यादा आने की उम्मीद के चलते यह बढ़ोतरी की गई है. इस फीस में जीएसटी (GST) शामिल नहीं है. स्विगी ने सबसे पहले अप्रैल 2023 में 2 रुपये की प्लेटफॉर्म फीस शुरू की थी और धीरे-धीरे इसे बढ़ाकर 12 रुपये तक ले गया, ताकि कारोबार की लागत को कवर कर मुनाफा सुधारा जा सके. जोमैटो ने भी ऐसा ही तरीका अपनाया, हालांकि इसकी पिछली फीस बढ़ोतरी अक्टूबर 2024 में हुई थी.

क्यों लिया बढ़ाने का फैसला

फूल डिलीवरी प्लेटफॉर्म के लिए औसतन 500600 रुपये के ऑर्डर की तुलना में यह फीस बहुत कम है, लेकिन इससे कंपनियों को मुनाफा बढ़ाने में मदद मिलती है. स्विगी ने अब इस बढ़ोतरी को लेकर कुछ भी बयान नहीं दिया है. यह बढ़ोतरी ऐसे समय में हुई है जब स्विगी का अप्रैलजून तिमाही का घाटा साल-दर-साल दोगुना होकर 1,197 करोड़ रुपये पहुंच गया. इसकी वजह है इसके क्विक कॉमर्स बिदनेस Instamart में भारी निवेश. हालांकि इस तिमाही में स्विगी की ऑपरेटिंग आय 54% बढ़कर 4,961 करोड़ रुपये हो गई, लेकिन ऑपरेटिंग, निवेश और फाइनेंसिंग गतिविधियों को मिलाकर कंपनी का कुल कैश आउटफ्लो 1,053 करोड़ रुपये रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *