.
News

UP: कोई सीट से नीचे गिरा, किसी का पैर कट गया… फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में हुए धमाके का दर्द, 2 छात्रों ने गंवाई जान

farrukhabad-coaching-centre-blast UP: कोई सीट से नीचे गिरा, किसी का पैर कट गया… फर्रुखाबाद कोचिंग सेंटर में हुए धमाके का दर्द, 2 छात्रों ने गंवाई जान

Farrukhabad news: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आज दोपहर करीब तीन बजे सन कोचिंग सेंटर व लाइब्रेरी में तेज विस्फोट हुआ. विस्फोट इतना तेज था कि कोचिंग सेंटर की बाहरी दीवार के टुकड़े होकर दूर जाकर गिरे. धमाके के बाद कोचिंग सेटंर की लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी करने आए आकश सक्सेना और आकश कश्यप दूर जाकर गिरे. इसमें एक के पैर के चीथड़े उड़ गए. धमाके के बाद पूरे सेंटर में अफरातफरी का माहौल हो गया.

लोहिया अस्पताल में भर्ती घायल बच्चे

कुछ छोटे बच्चे अपनी सीट से नीचे गिर गए, जिससे उनके सिर में कांच घुस गया. धमाके के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. उन लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने जिला अस्तपाल से एंबुलेंस मंगाई और सभी घायलों को लोहिया अस्पताल भेजा. लोहिया अस्पताल में घायल आकाश सक्सेना को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं आकाश कश्यप को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. आकाश ने रास्ते में दम तोड़ दिया. इसके अलावा अन्य घायल बच्चों का लोहिया अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

फॉरेंसिक टीम ने की जांच

वहीं घटना के बाद फर्रुखाबाद डीएम आशुतोष कुमार और एसपी आरती सिंह अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे. फॉरेंसिक टीम व फायर ब्रिगेड के लोगों ने जांच की. फॉरेंसिक टीम की जांच में ये निकला कि कोचिंग सेंटर के बाहर बने सेफ्टिक टैंक में मीथेन गैस, उसके पास से निकली बिजली की लाइन और टैंक में आउट लेट न होना विस्फोट का कारण बना.

दोषी के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई- DM

फर्रुखाबाद आशुतोष कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच के आलावा पूर्णतः जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मौके पर मौजूद रहे कक्षा चार के छात्र अनुभव ने बताया कि वह कोचिंग पढ़ रहा था, तभी तेज धमाका हुआ और वह अपनी सीट से नीचे गिर गया और उसके सिर में कांच घुस गया. वहीं कोचिंग में पढ़ रहा अनुभव काफी भयभीत हो गया. वह उठ कर अपने घर चला आया. उसके पापा ने उसका इलाज कराया.

वहीं 12वीं की छात्रा अमीषा ने बताया कि जब वह कोचिंग पढ़ रही थी, तभी तेज धमाका हुआ. घुआं जैसा उठा और भगदड़ मच गई. एक लड़का बाहर जाकर गिरा, उसके पैर के चीथड़े उड़ गए. यह सब काफी भयावह था. घायलों को देखकर हम लोगों की सांसें अटक गईं.

(रिपोर्ट- शिव कुमार मिश्रा/फर्रुखाबाद)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *