News

Viral Video: खाना खाते ही बच्चे ने की मां की तारीफ, क्यूट अंदाज देख बन जाएगा आपका दिन

kid-funny-video- Viral Video: खाना खाते ही बच्चे ने की मां की तारीफ, क्यूट अंदाज देख बन जाएगा आपका दिन

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मासूम सा वीडियो लोगों का दिल जीत रहा है. यह वीडियो किसी बड़े सितारे का नहीं, बल्कि एक छोटे से बच्चे का है, जिसकी सच्ची और बेझिझक बातें हर किसी के चेहरे पर मुस्कान ले आती हैं. वीडियो में बच्चा अपनी मां के हाथ से बने खाने की इतनी प्यारी तारीफ करता है कि देखने वाला खुद को रोक नहीं पाता.

वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आता है कि एक नन्हा बच्चा बड़े आराम से बिस्तर पर बैठा है. उसके माथे पर छोटा सा तिलक लगा हुआ है और सामने खाने की प्लेट रखी है. प्लेट में पराठा और दही रखा हुआ है, जिसे बच्चा पूरे मन से खा रहा है. खाने का पहला कौर जैसे ही वह मुंह में डालता है, उसके चेहरे के भाव बदल जाते हैं. स्वाद इतना अच्छा लगता है कि उसकी खुशी साफ झलकने लगती है.

बच्चे की मुस्कान देख बन जाएगा दिन

खाने का स्वाद लेते ही बच्चा बिना सोचे-समझे दिल से निकली बात कह देता है. वह मासूमियत से बोलता है कि मम्मी खाना बनाती हैं और खाते ही मजा आ जाता है. उसके बोलने का अंदाज, चेहरे के भाव और हाथों की हलचल इतनी स्वाभाविक होती है कि वीडियो देखते हुए लोग मुस्कुरा उठते हैं. यह कोई बनावटी डायलॉग नहीं लगता, बल्कि एक बच्चे की सच्ची भावना होती है, जो सीधे दिल तक पहुंचती है.

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बच्चे की बात सुनकर मां उसे प्यार से धन्यवाद कहती हैं. इसके जवाब में बच्चा भी उतने ही प्यार से वेलकम बोलता है. मां-बेटे के बीच का यह छोटा सा पल लोगों को बेहद खास लग रहा है. यही वजह है कि यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गया और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर चर्चा का विषय बन गया.

यह भी पढ़ें: VIDEO: पहिये के नीचे रखा पानी से भरा बर्तन फिर किया नहाने का जुगाड़

इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई दिखावा नहीं है. न कोई भारी संगीत है, न कोई एडिटिंग का तामझाम. बस एक बच्चा, उसकी मां और घर का साधारण सा माहौल. शायद इसी सादगी की वजह से यह वीडियो लोगों के दिलों को छू गया. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा कि ऐसे पल आजकल कम देखने को मिलते हैं, जब बच्चे बिना किसी डर या झिझक के अपने माता-पिता की तारीफ करते हैं. इंटरनेट पर घूम रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @advikmandal_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *