News

Viral Video: स्टीयरिंग बदलवाने के नहीं थे पैसे तो बंदे ने चलाया दिमाग, जुगाड़ की मदद से लकड़ी पर दौड़ाया ट्रैक्टर

jugaad-tractor-video Viral Video: स्टीयरिंग बदलवाने के नहीं थे पैसे तो बंदे ने चलाया दिमाग, जुगाड़ की मदद से लकड़ी पर दौड़ाया ट्रैक्टर

हम लोग अपने देश को अगर एक जुगाड़ प्रधान देश कहेंगे तो कुछ गलत नहीं होगा. अपने यहां मौजूद हर आदमी अपने काम को लेकर कलाकार है. यही कारण है कि जब कभी जुगाड़ से जुड़ा कोई वीडियो लोगों के बीच आता है तो लोग हैरान रह जाते हैं. वैसे अगर देखा जाए तो इन दिनों भी जुगाड़ का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक बंदा ट्रैक्टर को लकड़ी से कंट्रोल करता हुआ नजर आ रहा है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी एक पल के लिए दंग रह जाएंगे.

अगर देखा जाए जुगाड़ एक ऐसी तकनीक है जिसे हमें सीखने कोई जरूरत नहीं है. ये हमें विरासत में मिली है. इस टेक्निक के सहारे आम आदमी नामुमकिन काम को भी मुमकिन कर दिखाता है. इसके कई उदाहरण सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होते रहते हैं. कोई बाइक में बैटरी फिट करके उसे इलेक्ट्रिक व्हीकल में तब्दील कर देता है, तो कोई अन्य तरह के जुगाड़ कर पब्लिक को हैरान कर देता है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए जहां एक बंदा लकड़ी के सहारे ट्रैक्टर को कंट्रोल कर रहा है.

यहां देखिए वीडियो

Instagram पर यह पोस्ट देखें

Bihar (@bihar_day_by_day) द्वारा साझा की गई पोस्ट

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बंदा ट्रैक्टर को कंट्रोल करता नजर आ रहा है. क्लिप में नजर आ रहा है कि ट्रै्क्टर का स्टेयरिंग टूट चुका है और बंदे ने उसकी जगह एक लड़की को सेट कर रखा है और वो उसे मजे से कंट्रोल करता नजर आ रहा है. हैरानी की बात तो ये है कि ट्रैक्टर को वो अच्छे से कंट्रोल करता नजर आ रहा है. अगर वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपका समझ आएगा कि ये जहां ये ट्रैक्टर चल रहा है वो रास्ता ठीक नहीं है. ऐसे में अगर ड्राइवर ने जरा भी गलती की तो उसे लेने के देने पड़ सकते हैं.

इस वीडियो को इंस्टा पर bihar_day_by_day नाम के अकाउंट द्वारा शेयर गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अगर देखा जाए तो यही है असली हैवी ड्राइवर. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाई इस ड्राइवर को दिल से मेरा सैल्यूट है जो इस तरीके से ड्राइव कर रहा है. एक अन्य ने लिखा कि ये है किसान भाई का दिमाग, इंजीनियर होते तो क्रेन मंगा लेते

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *