News

Virat and Rohit: ऑस्ट्रेलिया के बाद कब और कहां खेलेंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा?

virat-kohli-and-rohit-sharma-getty-1-2 Virat and Rohit: ऑस्ट्रेलिया के बाद कब और कहां खेलेंगे विराट कोहली-रोहित शर्मा?

टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे का पहला और सबसे ज्यादा चर्चित हिस्सा खत्म होने को आया है. 19 अक्टूबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज शुरू हुई, जिसका आखिरी मुकाबला शनिवार 25 अक्टूबर को सिडनी में होना है. इसके बाद दोनों देशों के बीच 5 टी20 मैच की सीरीज शुरू होगी. मगर लाखों भारतीय फैंस के लिए ये दौरा वनडे सीरीज के साथ ही खत्म हो जाएगा क्योंकि टीम इंडिया के दो सबसे बड़े स्टार, विराट कोहली और रोहित शर्मा का यहां सफर खत्म हो जाएगा. मगर इस सीरीज के बाद कोहली और रोहित कब और कहां मैदान पर लौटेंगे? इस सवाल का जवाब आपको यहां मिलेगा.

विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले एक साल के अंदर टी20 और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में दोनों दिग्गज बल्लेबाज अब एक ही फॉर्मेट में एक्टिव हैं, जिसके चलते लगातार उनके करियर को लेकर सवाल उठ रहे हैं, अटकलें लगाई जा रही हैं और दावे किए जा रहे हैं. हालांकि, तमाम दावों के बावजूद विराट-रोहित को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना गया था, जो मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद दोनों की इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली ही सीरीज थी.

क्या आगे खेलते रहेंगे विराट-रोहित?

अब ये सीरीज खत्म होने जा रही है और फिर दोनों के भविष्य को लेकर सवाल उठने शुरू हो जाएंगे. कोहली और रोहित ने कुछ वक्त पहले वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की इच्छा जताई थी लेकिन कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर इसको लेकर कोई भी वायदा करते हुए नहीं दिखे हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद क्या ये दोनों आगे खेलना जारी रखेंगे, ये देखने लायक होगा.

ये फैसला इन दोनों के अलावा सेलेक्टर अजीत अगरकर पर भी निर्भर करेगा कि क्या वो इन दोनों को अगली सीरीज के लिए चुनते हैं या नहीं. फैंस तो यही चाहेंगे कि दोनों इस सीरीज के बाद भी खेलते रहें. अगर ऐसा होता है तो फिर विराट और रोहित की मैदान पर वापसी कब होगी, इसको लेकर उत्सुकता जरूर होगी.

इस दिन और इस शहर से होगी वापसी

तो इसका जवाब आपको देते हैं. ऐसा है कि 25 अक्टूबर को सिडनी में आखिरी वनडे मैच के बाद विराट और रोहित को दोबारा मैदान पर देखने के लिए फैंस को एक महीने से भी ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज सीधे नवंबर के अंत में होगी, जिसमें उसका सामना साउथ अफ्रीका से होगा.

ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी और ऐसे में दोनों दिग्गजों के फैंस तो यही चाहेंगे कि वो इस सीरीज में भी खेलें.इस सीरीज की शुरुआत 30 नवंबर को एमएस धोनी के शहर रांची में होगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा वनडे मैच 3 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के न्यू रायपुर में खेला जाएगा, जबकि सीरीज का अंत 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *