APJ अब्दुल कलाम – अख़बार बेचने से ‘मिसाइल मैन’ बनने तक! 

Written By

snapbytes

गरीबी में पले-बढ़े: तमिलनाडु के रामेश्वरम में जन्मे अब्दुल कलाम को बचपन में अख़बार तक बेचना पड़ा। 

इंजीनियरिंग की: कड़ी मेहनत से एयरोस्पेस साइंटिस्ट बने। 

सपने वो नहीं जो नींद में आएं, सपने वो हैं जो आपको सोने ना दें! 

ISRO और DRDO में अहम रोल: भारत के पहले सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SLV) को बनाया। 

‘मिसाइल मैन’ और राष्ट्रपति बने 

अग्नि, पृथ्वी, नाग जैसी मिसाइलों के जनक रहे। 

सीख: परिस्थिति कैसी भी हो, अगर सपना बड़ा है तो नामुमकिन कुछ भी नहीं! 🚀🔥 

Love to App

Best apps for power lifters