Women’s World Cup Final: भारत-साउथ अफ्रीका में होगी खिताबी जंग, 25 साल बाद मिलेगा नया चैंपियन

पूरे 30 दिन के रोमांचक मुकाबलों और कुछ चौंकाने वाले नतीजों के बाद आखिरकार ICC विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनलिस्ट का फैसला हो गया है. रविवार 2 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खिताब के लिए टक्कर होगी. टीम इंडिया की दूसरे सेमीफाइनल में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक और वर्ल्ड रिकॉर्ड जीत के साथ ही इस फाइनल पर मुहर लगी. इसके साथ ही ये तय हो गया कि 25 साल के लंबे इंतजार के बाद महिला क्रिकेट को एक नई चैंपियन मिलेगी.
वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर को गुवाहाटी में भारत और श्रीलंका के मैच के साथ हुई थी और अब 30 अक्टूबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल खेला गया. यहां ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 338 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. मगर जेमिमा रॉड्रिग्ज के रिकॉर्ड शतक और कप्तान हरमनप्रीत कौर की यादगार पारी के दम पर टीम इंडिया ने 5 विकेट से ये मैच जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई.फाइनल में टीम इंडिया का सामना रविवार को साउथ अफ्रीका से होगा, जिसने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था.
टीम इंडिया तीसरी बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले उसने 2017 में अपना पिछला फाइनल खेला था, जबकि सबसे पहले 2005 में भारतीय वर्ल्ड कप जीतने के करीब पहुंची थी. हालांकि, पिछले दोनों फाइनल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था. 2005 में उसे ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी, जबकि 2017 में जीत के बेहद करीब आकर टीम इंडिया को इंग्लैंड ने हरा दिया था. वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2017 और 2022 में, दोनों बार उसे साउथ अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. मगर इस बार लॉरा वुल्वार्ट की कप्तानी में अफ्रीकी टीम ने अपना हिसाब बराबर किया.
इस बार का फाइनल इसलिए भी खास है क्योंकि महिला क्रिकेट को नया चैंपियन मिलने जा रहा है. पूरे 25 साल के लंबे इंतजार के बाद महिला वर्ल्ड कप फाइनल में एक नए चैंपियन का फैसला होगा. इससे पहले वर्ल्ड कप 2000 में ऐसा हुआ था, जब न्यूजीलैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली और इकलौती बार खिताब जीता था. उससे पहले और उसके बाद भी सिर्फ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने ही सारे खिताब जीते थे. इस तरह वर्ल्ड क्रिकेट को चौथी चैंपियन टीम मिलने वाली है.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीनियर क्रिकेट में ये सिर्फ दूसरा ही फाइनल है. पिछला फाइनल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2024 में मेंस टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था, जहां भारत ने खिताब जीता था. जहां तक महिला क्रिकेट की बात है तो अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इसी साल टक्कर हुई थी, जिसमें भारत ने खिताबी जीत हासिल की थी. ऐसे में करीब डेढ़ साल में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच ये तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल होगा. जहां तक इस वर्ल्ड कप का सवाल है तो दोनों टीम के बीच लीग स्टेज में टक्कर हुई थी, जिसमें साउथ अफ्रीका ने रोमांचक जीत दर्ज की थी.